Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2023 05:05 PM

कुंदनपुरी इलाके में चिट्टे का इंजेक्शन लेने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गहरी नींद से जाग गई है।
लुधियाना (राज): कुंदनपुरी इलाके में चिट्टे का इंजेक्शन लेने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गहरी नींद से जाग गई है। थाना डिवीजन नंबर-8 के अंर्तगत चौकी कैलाश नगर की पुलिस सुबह-सुबह मौके पर पहुंच गई। वहां पर कुछ युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने डंडे दिखाकर उन्हे भगाया। इसके बाद दो घंटे तक पुलिस वहां पर मौजूद रही। इस दौरान पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से बात की और कहा है कि अगर कोई नशेड़ी या कोई संदिग्ध मिलता है तो पुलिस को जरूर सूचना दें, ताकि उन्हे भगाया जा सके।
दरअसल रविवार को थाना डिवीजन नंबर-8 के अंर्तगत चौकी कैलाश नगर के इलाके कुंदनपुरी पुल के निकट बने प्लाट के अंदर बैठकर एक युवक चिट्टे का इंजेक्शन लगा रहा था। जिस संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस मुलाजिमों ने कुछ नशेड़ियों को वहां से खदेड़ा भी। इसके अलावा पुलिस ने अब आश्वासन दिया है कि वह समय-समय पर उक्त जगह पर चक्कर लगाते रहेगें।