Edited By Vatika,Updated: 23 Apr, 2021 05:10 PM

कपूरथला के भंडाल दोना गांव के लंदन रिसोर्ट में चल रही पार्टी में उस समय अफरा-तफरी मच गई
कपूरथलाः कपूरथला के भंडाल दोना गांव के लंदन रिसोर्ट में चल रही पार्टी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां अचानक पुलिस पहुंच गई। दरअसल राज्य में कोरोना के कारण 20 से अधिक लोगों के इकट्ठ होने पर पाबंदी लगाई गई है परन्तु इसके बावजूद लंदन रिसोर्ट में 100 से अधिक लोगों ने पार्टी में हिस्सा लिया। इसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पार्टी को रोका।
थाना सदर कपूरथला पुलिस एस.एच. ओ. गुरदयाल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से विवाह समागम सहित और समागम आयोजित करने के लिए सख़्त गाइडलाइंस जारी की हुई हैं, जिसके बावजूद पैलेस मालिक ने विवाह समारोह के लिए सरकार की हिदायतों के उल्ट बुकिंग करके 100 से अधिक लोग अपने पैलेस में इकट्ठा किए।

इसी कारण लंदन रिसोर्ट के मैनेजर सोनू पुत्र आनन्द लाल निवासी ठठा के ख़िलाफ़ और अज्ञात 100 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गांव केसरपुर के निवासियों ने पार्टी का आयोजन किया था। दर्ज मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।
