पुलिस ने सुलझाई अंधे हत्याकांड की गुत्थी, 7 व्यक्ति हथियारों सहित काबू

Edited By Urmila,Updated: 27 Jun, 2023 05:14 PM

police solved the mystery of blind murder 7 persons arrested with weapons

इस संबंधी एस.पी. इन्वैस्टीगेशन गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पुलिस द्वारा एस.एस.पी. अश्विनी गोटियाल के निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

बटाला (बेरी): गत दिनों थाना घुमाण के अंतर्गत आते गांव चोणे में हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 7 व्यक्तियों को 3 पिस्तौल, 24 जिंदा रौंद व 3 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी एस.पी. इन्वैस्टीगेशन गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पुलिस द्वारा एस.एस.पी. अश्विनी गोटियाल के निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत 7 जून की देर रात को थाना घुमाण के अंतर्गत आते गांव चोणे में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक घर पर तबाड़-तोड़ गोलियां चला दी गई थी जिसके चलते घर के आंगन में बैठे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा थाना घुमाण में मामला दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड की जांच हेतु एस.एस.पी. द्वारा विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें डी.एस.पी. श्री हरगोबिन्दपुर साहिब गुरिन्द्रबीर सिंह के सुपरवीजन में पुलिस टीम ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 10 में से 7 व्यक्तियों को अवैध हथियारों सहित काबू किया। गिल ने कहा कि जांच दौरान सामने आया कि अमृतपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भोमा जो इस समय विदेश पुरतगाल में रह रहा है, ने शक के आधार पर अपने एक रिश्तेदार दिनेश सिंह को कह कर चरणजीत सिंह के घर में गोलियां चलाई थी जिसके चलते चरणजीत के पिता हरभजन सिंह पुत्र मक्खन सिंह की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कोट हिरदेराम थाना कत्थूनंगल, हरमनजोत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी अठवाल थाना घुमाण, कश्मीर सिंह पुत्र वस्सन सिंह निवासी भोमा, अमनदीप सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी नवां पिंड थाना जंडियाला गुरु, राजबीर सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी फतेहपुर थाना जंडियाला गुरु, शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र सरवन सिंह निवासी तलवंडी दोसंदा सिंह थाना कत्थूनंगल और बलराज सिंह उर्फ बाजा पुत्र हीरा सिंह निवासी कैरोनंगल थाना कत्थूनंगल के तौर पर हुई है। इनमें से हरमनजोत सिंह व कश्मीर सिंह को पुलिस ने पहले ही पकड़कर जेल भेज दिया है।

एस.पी. गिल ने बताया कि पुलिस ने दिनेश सिंह से एक पिस्तौल 32 बोर सहित 11 जिंदा रौंद, एक पिस्तोल 12 बोर सहित 10 जिंदा रौंद व 2 खोल, अमनदीप सिंह से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल 315 बोर सहित 3 जिंदा रौंद व 2 खोल, राजबीर सिंह से एक मोटरसाइकिल व बलराज सिंह बाजा से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एस.एच.ओ. घुमाण परमिन्द्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!