गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे लाखों की करंसी, तभी नाके पर पुलिस ने लिया रोक, फिर जो हुआ...

Edited By Urmila,Updated: 18 Jun, 2025 06:09 PM

police seized currency worth lakhs

नाभा सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, नाभा सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नकली करंसी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

नाभा (खुराना) : नाभा सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, नाभा सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नकली करंसी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 2 कारों को रोककर उनकी तलाशी ली तो कारों से 500-500 के नोटों में 9 लाख रुपये की नकली करंसी के साथ कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर नाभा सदर थाने के एसएचओ गुरप्रीत सिंह समराओ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर इन 2 कारों को रोका गया और इन कारों की तलाशी के दौरान 9 लाख रुपये की नकली करंसी और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुई। जिसमें 5 पुरुष और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 

इनकी पहचान कुलविंदर कौर पत्नी पाल सिंह निवासी खन्ना, करमजीत कौर पत्नी भोला सिंह गांव उगके बरनाला, रणबीर सिंह पुत्र बूटा सिंह गांव ढंडरियां संगरूर, जोगिंदर सिंह पुत्र भगवान सिंह गांव घागेरा होशियारपुर, भूपिंदर पाल सिंह पुत्र गोबिंदर सिंह निवासी धूरा संगरूर, कलवंत सिंह पुत्र मलकीत सिंह गांव गुदाई नाभा, लक्की मोगा पुत्र बैसाखी राम निवासी लुधियाना के रूप में हुई है और पुलिस ने अब इनका रिमांड ले लिया है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नकली नोटो का कारोबार किन-किन राज्यों में चल रहा है और इन्होंने अब तक कितने लाख रुपये की जाली करंसी लोगों को दिए हैं। हम यह सब पता लगा रहे हैं। एसएचओ समराओ ने बताया कि अभी तक की प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि ये लोग एक लाख रुपये के असली नोट के बदले पांच लाख रुपये के नकली नोट देते थे और ये लोग बाहरी राज्यों में जाकर यह नकली धंधा करते थे। हमने इस संबंध में गिरोह के 7 सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 179, 180, 308 (2), 62 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!