Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Aug, 2024 07:42 PM
महानगर के कुछ स्पा सैंटरों पर पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने माडल टाऊन स्थित करीब आधा दर्जन स्पा सैंटरों पर रेड की है तथा वहां से कई सारे युवक-युवतियों को रंगरलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा है।
लुधियाना (राज, तरुण) : महानगर के कुछ स्पा सैंटरों पर पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने माडल टाऊन, सराभा नगर व डुगरी इलाके में स्थित करीब आधा दर्जन स्पा सैंटरों पर रेड की है तथा वहां से कई सारे युवक-युवतियों को रंगरलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस की रेड पड़ते ही स्पा सैंटरों में भगदड़ मच गई तथा कई सारे युवक-युवतियां अपना मुंह छिपाते नजर आए तथा कई स्पा मालिकों ने भागने को कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा है। जानकारी अनुसार पुलिस ने हैंडस आफ गोल्ड, स्पा किंगडम व वाइट हैवन स्पा सैंटर सहित करीब आधा दर्जन स्पा सैंटरों पर दबिश दी है तथा वहां से कई सारे युवक युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आनलाइन लड़कियों की बुकिंग करके स्पा सैंटर की आड़ में देह व्यापार का काम किया जा रहा है, जिस संबंधी शिकायत इलाका वासियों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए आज उक्त स्पा सैंटरों पर दबिश देकर कई सारे युवक युवतियों को काबू किया है।
जिक्रयोग्य है कि पुलिस को पिछले कई दिनों से उक्त स्पा सैंटरों को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते पुलिस ने आज उक्त स्पा सैंटरों पर एक्शन लिया है तथा वहां पर स्पा के साथ-साथ चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे में लिप्त कई सारे युवक -युवतियों को हिरासत में लिया है। पता चला है कि ग्राहक के साथ स्पा सैंटर मैनेजर की फोन पर ही सैटिंग हो जाती थी। इसके बाद ग्राहक से काऊंटर पर सिर्फ स्पा की फीस ली जाती, जबकि बाकी की राशि कैबिन में जाकर तय होती थी।