Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jan, 2025 07:20 PM
अमृतसर के एक होटल मे गुरदासपुर की बटाला पुलिस की तरफ से बड़ी कारवाई की गई है।
अमृतसर : अमृतसर के एक होटल मे गुरदासपुर की बटाला पुलिस की तरफ से बड़ी कारवाई की गई है। यहाँ पुलिस के बड़े अधिकारियो की एक टीम होटल मे पहुंची, यहाँ इस होटल की प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यहां पर नशे का बड़ा कारोबार चलता था, 2024 में पुलिस की तरफ से एक मामला दर्ज किया गया था जिसके हैरोइन की एक खेप मिली थी, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से अब यहां पर पहुंचकर इस प्रॉपर्टी को अटैच किया गया, वहीं होटल को लीज पर लेने वाले विक्ति ने पुलिस की इस कारवाई का विरोध किया।
पुलिस के बड़े अधिकारी हरीश बहल ने बताया कि अमृतसर के इस होटल में नशे का बड़ा कारोबार चलता था जिसको लेकर पुलिस की तरफ से 2024 में एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें हीरोइन की एक खेप पकड़ी गई थी। इस मामले में पुलिस की तरफ से कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं और इसी को लेकर अमृतसर के इस होटल की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस होटल के 103 नंबर कमरे में नशे का बड़ा कारोबार चलता था, जहां पर बैठकर नशा स्मगलर पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करो से फोन पर बातचीत करते डीलस करते थे और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हीरोइन की बड़ी-बड़ी खेप मंगवाते थे। उन्होंने बताया की इस प्रॉपर्टी को अब बेचा नहीं जा सकता, जल्द ही इस मामले के पुलिस अपने कारवाई करके इस प्रॉपर्टी को फ्रीज भी करेगी।
इस मौके होटल को लीज पर लेने वाले परविंदर सिंह और बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से इस होटल को लीज पर लिया गया है और पुलिस ने जो यह कार्रवाई की गई है, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता, ना ही पुलिस की तरफ से बताया गया था। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को पालने के लिए अपना काम कर रहे हैं और पुलिस की तरफ से बिना कुछ बताए हुए उनके होटल पर इस तरह की कार्रवाई की गई है, उन्होंने कहा कि वह पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हैं।