Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Sep, 2023 09:04 PM

छहर्टा थाने की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चोरी का मोटरसाइकिल लेकर आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
अमृतसर : छहर्टा थाने की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चोरी का मोटरसाइकिल लेकर आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी लखविंद्र सिंह लखा पुत्र हरपिन्दर सिंह निवासी गुलोवाली से चोरीशुदा एक मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस द्वारा पूछताछ करते हुए आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद किया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निशान सिंह ने बताया कि न्यायालय में पेश करने उपरांत मिले रिमांड के दौरान इस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।