Edited By Urmila,Updated: 03 Aug, 2025 11:34 AM

जिला पुलिस गुरदासपुर अधीन विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पुलिस ने 2 महिला सहित 6 आरोपियों को काबू कर उनसे 260 ग्राम हेरोइन व 1000 रुपये ड्रग मनी बरामद की।
गुरदासपुर (विनोद) : जिला पुलिस गुरदासपुर अधीन विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पुलिस ने 2 महिला सहित 6 आरोपियों को काबू कर उनसे 260 ग्राम हेरोइन व 1000 रुपये ड्रग मनी बरामद की।
इस संबंधी एस.एस.पी. आदित्य ने बताया कि दीनानगर पुलिस ने स्टेशन में तैनात सब इंसपेक्टर मोहन लाल ने पुलिस पार्टी के साथ शुगर मिल पनियाड़ पर नाकाबंदी कर एक कार नंबर डी.एल.-2 सी.ए.ए-2924 को शक के आधार पर रोका कर कार में सवार 2 महिला सहित 4 लोगों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान जाकर पुत्र सदीक, रजिया पत्नी जाकर निवासी गांव पंडोरी जिला अमृतसर, सदाम हुसैन पुत्र नूरदीन तथा जीलो पत्नी सदाम हुसैन निवासी गांव बदोवाल बताई। शक के आधार पर आरोपियों को कार से उतार कर कार की तालाशी ली तो कार की ड्राइवर सीट के नीचे रखे बैग की जांच की तो उसमे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here