Edited By Vatika,Updated: 05 Apr, 2021 02:55 PM

रातों -रात शोहरत हासिल करने वाले पंजाबी सूफी गायक दिलजान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव करतारपुर में किया गया।
चंडीगढ़: रातों -रात शोहरत हासिल करने वाले पंजाबी सूफी गायक दिलजान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव करतारपुर में किया गया। इस दौरान लोगों का बड़ा इकट्ठ देखने को मिला। नम आंखों से दिलजान की मृतक देह को शमशान घाट में लाया गया। इस दौरान कई नामी गायक कुलविन्दर कैली, मास्टर सलीम अपने पिता के साथ पहुंचे। इसके अलावा खान साहिब और दविन्दर दयालपुरी भी गायक दिलजान के अंतिम दर्शनों के लिए श्मशान घाट में पहुंचे। इस दौरान दविंदर दयालपुरी ने श्मशान घाट में आगे बढ़कर दिलजान के अंतिम संस्कार दौरान कई रस्में निभाई।
बता दें कि गत 30 मार्च को टीवी रियलिटी शो सुरक्षेत्र से प्रसिद्ध हुए गायक दिलजान अमृतसर के नजदीक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिस दौरान उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि गायक की कार के परखच्चे तक उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपनी कार नंबर पी.बी 08 डी.एच. 3665 में अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे। बता दें कि दिलजान टी.वी. प्रोग्राम सुरक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में वह रनरअप रहे थे, जिसकी वजह से उनको रातों -रात शोहरत हासिल हुई थी।
