Edited By Vatika,Updated: 29 Dec, 2023 04:30 PM
मराला पुलिस ने मृतक की पत्नी लीलावती के बयानों पर धारा- 174 की कार्रवाई की है।
समराला: पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच देर रात समराला शहर के रहने वाले एक व्यक्ति की ठंड के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई की गई।
बीती रात 53 वर्षीय बलजीत सिंह समराला शहर के चंडीगढ़ रोड पर सरकारी स्कूल के पास अपने घर को जाते वक्त गिर गया। जब वह सड़क पर गिरा, उस वक्त घना कोहरा पड़ रहा था जिस कारण ठंड में ठिठुरने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।घटना का पता लोगों को सुबह चला। समराला पुलिस ने मृतक की पत्नी लीलावती के बयानों पर धारा- 174 की कार्रवाई की है।