नए साल पर पंजाब में बारिश, बढ़ेगी और ठंड, जानें मौसम का पूरा हाल..
Edited By Vatika,Updated: 01 Jan, 2025 09:05 AM

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहे जिससे ठंड बढ़ गई है।
विभाग के अनुसार 4 जनवरी से पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 2 दिन कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। बारिश से तापमान में और गिरावट आएगी। वहीं आज 14 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि पंजाब में कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है। राज्य के सभी सरकारी एडेड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 7 जनवरी 2025 तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। पहले 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की गई थी, जिसके तहत 1 जनवरी से स्कूल खुलने थे। अब सभी स्कूल 8 जनवरी से खुलेंगे।