Edited By Kalash,Updated: 05 Jan, 2025 04:58 PM
बदलते मौसम व पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी का प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है।
कपूरथला : बदलते मौसम व पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी का प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है। जिले में कड़ाके की ठंड ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के कारण विजीबिल्टी बहुत कम रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह के समय न्यूनतम तापमान इन दिनों 5 डिग्री तक पहुंच गया है। सड़कों पर घने कोहरे की चादर छाय रहने के कारण वाहन चालकों को विशेष सावधानियां रखने की जरूरत है। सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं कोहरे व धुंध के कारण जिले के बाहरी क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में भी प्रात 10 बजे तक धुंध का प्रभाव देखने को मिला।
घनी धुंध के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं दफ्तरी कर्मचारियों, दुकानदारों तथा मजदूरों को भी कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है तथा वह अपने कामकाज वाले स्थलों पर निर्धारित समय से कुछ देरी पर पहुंचे। आने वाले दिनों में तापमान में ओर भी गिरावट आएगी और धुंध में भी इजाफा होगा। वहीं विशेषज्ञाों की मानें तो लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही रात्रि 9 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले वाहन न चलाए, क्योंकि इस दौरान मुख्य मार्गो पर विजीबिल्टी बहुत कम रहने की आशंका है।
सर्द बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड
पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन हो रही भारी बर्फबारी के साथ उत्तर दिशा की ओर से आ रही ठंडी हवाओं से पूरा शहर कड़ाके की ठंड के आगोश में आ गया है। स्थिति यह है कि दिन भर आसमान पर घनी धुंध की चादर छाए रहती हैं। रात के समय कोहरा पड़ने के कारण सर्दी का दौर शुरू हो गया है।
आने वाले दिनों में आसमान में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सैल्सियस रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में जहां तापमान में गिरावट होगी, वहीं आसमान में बादल व धुंध की मोटी चादर छाए रहने से सूर्य के दर्शन देर से होने की संभावना है, जिससे लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ सकता है।
धुंध की सफेद चादर ने जकड़ा यातायात
नए साल के शुरूआती दिनों में सर्दी बढ़ने के कारण धुंध भी बढ़ने लगी है। सुबह के समय सड़कों व रेलमार्ग पर धुंध की घनी चादर होने के कारण यातायात पर इसका काफी असर पड़ रहा है। सड़कों पर सुबह के समय धुंध अधिक होने के कारण बस व अन्य वाहन धीमी गति में लाईटों के सहारे अपनी मंजिल की ओर बढ़ते देखे जा सकते है, जिसके कारण काम-कज पर जाने वालों को भारी दिक्कत हो रही है। वहीं धुंध के कारण रेल गाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से कुछ समय की देरी से आ-जा रही है, जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंड में खड़े होकर रेलगाड़ी का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्कूल वाहनों व स्कूली बसों में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी धुंध के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सर्दी में बच्चों व बजुर्गो का रखे विशेष ध्यान : डा. कौशल
बढ़ रही सर्दी ने जहां जन-जीविन अस्त व्यस्त रख दिया है, वहीं इन दिनों खांसी, जुखाम आदि के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डा. रणवीर कौशल का कहना है कि बढ़ रही ठंड में हमें अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए, विशेष तौर पर छोटे बच्चों व बजुर्गो का। घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकले, जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाए।
धुंध में सावधानियों का रखें विशेष ध्यान : दर्शन सिंह
ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज दर्शन सिंह का कहना है कि सर्दी के मौसम में पड़ने वाली घनी धुंध के कारण सड़कों पर हादसें की संख्या बढ़ जाती है। क्यों कि धुंध की मोटी चादर के कारण सामने देख पाना मुश्किल हो जाता है, विशेषकर रात के समय। ऐसे में हम अगर कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखें तो हम अपने साथ साथ दूसरों की भी जिंदगी को बचा सकते हैं। धुंध के दौरान कारों में हीटर को विंड स्क्रीन पर रखने से विंड स्क्रीन पर आने वाली धुंध को आसानी से रोका जा सकता है। इसके अलावा कार के फॉग लैंप धुंध में चालू रखें और चारों इंडीकेटर भी ऑन करके रखें। हैड लाईट को हाई बीम के बजाए लो बीम में चलाना अधिक फायदेमंद हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here