खतरे में पंजाब के इस जिले के लोग, भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किए...

Edited By VANSH Sharma,Updated: 29 Jan, 2025 07:18 PM

people of this district of punjab are in danger

जिससे किसी की भी कीमती जान जा सकती है और आम लोगों की जान को खतरा है।

पटियाला (बलजिंदर): थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा की अगुवाई में चाइना डोर के 80 गट्टू सहित सोनू सिंघला पुत्र उगर्सैन सिंघला निवासी आनंद नगर बी पटियाला को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी उसके खिलाफ चाइना डोर बेचने का मामला दर्ज है।

PunjabKesari

इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि एएसआई चरण सिंह पुलिस पार्टी सहित आनंद नगर बी में मौजूद थे, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति विकास नगर पटियाला में अपनी सोनू काइट्स दुकान में चाइना डोर रखकर बेच रहा है, जिससे किसी की भी कीमती जान जा सकती है और आम लोगों की जान को खतरा है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से चाइना डोर के 80 गट्टू भी बरामद किए है। उसके खिलाफ 109 और 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि सोनू सिंघला के खिलाफ पहले भी चाइना डोर बेचने का मामला दर्ज है और उसे उस मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। यहां यह बताना जरूरी है कि पटियाला में हाल ही में एक महिला के गले के पास चीन डोर लिपट गई थी, जिससे उसका गला कट गया था। इसके बाद पुलिस फिर से सक्रिय हो गई है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!