Edited By Kamini,Updated: 31 Dec, 2024 06:52 PM
New Year का जश्न मनाने चंडीगढ़ जा रहे हैं तो ये खास आपके लिए है। नए साल के जश्न के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
पंजाब डेस्क : New Year का जश्न मनाने चंडीगढ़ जा रहे हैं तो ये खास आपके लिए है। नए साल के जश्न के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा है कि चंडीगढ़ पुलिस डिस्को, क्लब और रेस्तरां पर विशेष ध्यान देगी। ज्यादातर फोर्स क्लबों के बाहर तैनात की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस थानो और ट्रैफिक विभाग द्वारा बैरीकेड्स लगाकर नाकाबंदी की जाएगी। वहीं क्लबों के बाहर ऑपरेशन सेल की विशेष क्यूआरटी टीमें तैनात की जाएंगी।
पुलिस विभाग का कहना है कि, शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक 2000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। इनमें 12 डीएसपी, 16 थाना प्रभारी, 32 इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल होंगे। नए साल की रात डीजीपी से लेकर एसपी तक सड़कों पर चेकिंग करेंगे। क्लबों में आने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। चंडीगढ़ के कई स्थानो पर पुलिस विशेष तौर पर तैनात रहेगी, जिनमें सेक्टर-7, 26, 35 व पब, बार, प्लाजा, ऐलाटे मॉल, सेक्टर-22 अरोमा, सेक्टर-17, सेक्टर 43 और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी। शहर के होटलों, क्लबों, रेस्टोरैंटों, कम्यूनिटी सेंटर और बाजारों में पुलिस तैनात रहेगी। इस दौरान महिला पुलिस कर्माचारी भी शामिल होंगी।
रात 10 बजे से 2 बजे तक बंद रहेंगी ये सड़कें
वहीं जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ में 31 दिसंबर यानि क आज 10 बजे से 2 बजे तक सेक्टर-7, 8, 9, 10, 17 के अंदरूनी बाजार और सेक्टर-10 म्यूजियम और कला के सामने रोड गैलरी, सेक्टर-22 स्थित अरोमा लाइट प्वाइंट से डिस्पैसरी के नजदीक छोटे चौक पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इसी के साथ ही ऐलांटे मॉल के बाहर भीड़ हो सकती है, इसके चलते मॉल के बाहर सड़क को वन-वे कर दिया गया है। बता दें पिछले साल ऐलांटे मॉल के सामने जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here