पंजाब में नई Trains शुरू होने पर भी मुसीबत में लोग! जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Urmila,Updated: 14 May, 2025 04:08 PM

people are worried even after new trains are running in punjab

रेलवे विभाग ने अंबाला-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर धार्मिक स्थलों के लिए 2 नई ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन तपा के तपा रेलवे स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण लोगों में भारी रोष है।

तपा मंडी  (गर्ग,शाम) : रेलवे विभाग ने अंबाला-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर धार्मिक स्थलों के लिए 2 नई ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन तपा के तपा रेलवे स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण लोगों में भारी रोष है।

इस संबंध में नगर काउंसिल तपा की अध्यक्ष डॉ. सोनिका बांसल, उपाध्यक्ष रिशु रंगी, राम बाग कमेटी के अध्यक्ष हेम राज शंटी मोड़, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदन लाल गर्ग, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार काला, शेलर एस के अध्यक्ष संजीव कुमार टांडा, शहरी अध्यक्ष अकाली दल उग्र सैन मोड़, ट्रक यूनियन तपा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह चट्ठा, बसाती यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार घुड़ैला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप विक्की, हलवाई यूनियन बावर प्रोहित आदि का कहना है कि 30 हजार की आबादी वाले इस बाजार व साथ लगते 20 गांवों के लोग भारत सरकार के रेल मंत्री से कोरोना काल से बंद पड़े बठिंडा-अंबाला ट्रैक पर इंटरसिटी ट्रेनें बंद को बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस रेलवे ट्रैक पर दो नई ट्रेनें चलाने को दी गई मंजूरी में दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज न होने से बाजार निवासियों में भारी रोष है।

इस संबंध में संगठनों के लोगों ने बताया कि वाहनों के स्टॉपेज पहले से ही बंद होने के कारण उन्हें वाहन पकड़ने के लिए बरनाला या रामपुरा जाना पड़ता है। लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और अन्य राजनीतिक नेताओं को बंद वाहनों के स्टॉपेज खुलवाने की याद दिलाई जाती है। हालांकि, वोट लेते समय प्रत्याशी लोगों से वायदा करते हैं कि चुनाव के तुरंत बाद वाहनों का स्टॉपेज ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद दोबारा मोबाइल फोन उठाना भी उचित नहीं समझते। मंडी के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा के बड़े नेता स्थानीय मंडी में आकर गाडीयों को रोकने की अनुमति करते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

विभिन्न व्यापारिक, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व मंडी निवासियों ने भारत के रेल मंत्री से मांग की है कि बंद किए गए स्टॉपेज को बहाल करने के साथ-साथ नई चलने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज तपा में किया जाए, जिसके लिए वह जल्द ही भारत सरकार के उप रेल मंत्री रवनीत बिट्टू को पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग कर रहे हैं। यदि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यह समझा जाएगा कि रेलवे विभाग तापा में ठहराव के मामले में भेदभाव कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।

इसके अलावा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीर मित्तल, जवाहर लाल बंसल चेयरमैन अग्रवाल सभा, डा. बाल चंद बंसल,अश्विनी कुमार बहावलपुरिया, रविंदर कुमार बंसल, राकेश कुमार ताजोके, मुनीश मित्तल, मनोज सिंगला, अशोक कुमार भूत आदि मंडी निवासियों ने भारत सरकार से मांग की है कि सराय रोहला से बीकानेर जाने वाली रेलगाड़ी जो रात को अप-डाउन करती है, उसका भी तपा में ठहराव किया जाए क्योंकि इस रेलगाड़ी के ठहराव से व्यापारियों को काफी लाभ होगा।

 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!