Edited By Kamini,Updated: 20 Sep, 2025 04:45 PM

पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
फिरोजपुर (परमजीत सोढ़ी): विजिलेंस ने रिश्त लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया है। ममदोट में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसमें ममदोट थाने की पुलिस ने जमीन की नकल देने के बदले 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एक निजी सहायक पटवारी सुलिंदर सहोता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह मामला तब सामने आया जब हरबंस कौर पत्नी वीर सिंह निवासी कामगर, जिला फिरोजपुर ने टोल-फ्री शिकायत संख्या 26 के जरिए सुलिंदर सहोता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के बाद विजिलेंस ब्यूरो, रेंज फिरोजपुर, पुलिस उपाधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी। ममदोट थाने के एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो की जांच रिपोर्ट, जिसमें 8 अगस्त, 2025, 11 अप्रैल, 2025 और 1 सितंबर, 2025 को जारी किए गए विभिन्न पत्र शामिल हैं, थाने को प्राप्त हुई।
ये रिपोर्ट संयुक्त निदेशक, समग्र प्रकोष्ठ और अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जारी की गई थीं। जांच के दौरान पता चला कि बस्ती टैंकांवाली फिरोजपुर निवासी सुलिंदर सहोता ने शिकायतकर्ता से जमीन की नकल देने के एवज में 75,000 रुपये की रिश्वत ली थी। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here