Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2023 11:21 PM
जालंधर के तल्हण गांव में उस समय दहशत का माहौल पनप गया, जब एक गटर में से कोबरा सांप निकल आया, जिसकी लंबाई लगभग 5 फुट से अधिक बताई जा रही है।
जालंधर : जालंधर के तल्हण गांव में उस समय दहशत का माहौल पनप गया, जब एक गटर में से कोबरा सांप निकल आया, जिसकी लंबाई लगभग 5 फुट से अधिक बताई जा रही है। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जंगलात विभाग को इसकी सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को पकड़कर शहर से दूर छोड़ दिया। जंगलात विभाग के अधिकारी प्रदीप ने बताया कि उन्हें गांव वालों का फोन आया कि गांव में सांप निकल आया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गटर के ढक्कन उठाकर देखा तो दो कोबरा सांप बैठे थे, जिसको पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जब वे फुटबाल चौक के पास पहुंचे तो एक घर में रैटल स्नेक होने की सूचना मिली। जिसके बाद वह घर में पहुंचे तथा वहां पर भी उक्त सांप को पकड़ लिया गया। वहीं एक और सांप पास की कालोनी से पकड़ लिया गया।