Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 05:30 PM
पाकिस्तान में बैठे साइबर ठगों की नजर इन दिनों पंजाब पर है। वह लगातार पाकिस्तानी नंबर से पंजाब के अलग-अलग जिलों कारोबारियों को ठगने के अलग-अलग पैंतरे अपना रहे है। हैरानी वाली बात यह है कि यह साइबर ठग पाकिस्तानी नंबर से चलने वाले वाट्सएप पर पंजाब...
लुधियाना (राज): पाकिस्तान में बैठे साइबर ठगों की नजर इन दिनों पंजाब पर है। वह लगातार पाकिस्तानी नंबर से पंजाब के अलग-अलग जिलों कारोबारियों को ठगने के अलग-अलग पैंतरे अपना रहे है। हैरानी वाली बात यह है कि यह साइबर ठग पाकिस्तानी नंबर से चलने वाले वाट्सएप पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों की डी.जी. का इस्तेमाल कर रहे है। जिसमें उन्होने आई.जी., डी.आई.जी. और सी.पी. रैंक के अधिकारियों की डी.पी. शामिल है। लुधियाना में कई कारोबारियों को ऐसी कॉल्स आ चुकी है और हमेशा उसके किसी परिवार के सदस्यों को पुलिस द्वारा पकड़ा बताकर या फिर किसी ना किसी अन्य ढंग से उन्हे ठगने का प्रयास करते है। ऐसे ही पाकिस्तान से आए एक नंबर ने शहर के कांग्रेसी नेता को भी ठगने का प्रयास किया था। हालांकि, वह कामयाब नहीं हो पाए।
दरअसल, पिछले कुछ वर्षो से पंजाब के कई लोगों को पाकिस्तान के नंबरों से वाट्सएप कॉल्स आ रही है। काल्स करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी बताते है और सामने वाले को कहता है कि तुम्हारा बेटा, बेटी या अन्य रिश्तेदार उनके पास है। जोकि किसी ना किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल था और उसे छुड़ाने के लिए उसके बताए बैंक खाते पर पैसे डालने पड़ेगें। ऐसे डरा धमकाकर कई कारोबारियों को साइबर अपराधी ठग चुके है। मगर कई उनके चुंगल में फंसने से बच गए।