पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा को लेकर अहम खबर, जल्द हो सकता है हैरानीजनक खुलासा!

Edited By Urmila,Updated: 05 Jan, 2025 03:47 PM

important news about punjab s most expensive toll plaza

नैशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर वी.आई.पी. लाइनों में खड़े कारिेंदे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

लुधियाना : नैशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर वी.आई.पी. लाइनों में खड़े कारिेंदे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। हर रोज 80 से 90 लाख का रैवेन्यू एकत्रित करने वाला यह टोल प्लाजा पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा है। यहां तक कि लुधियाना का सुपरवाइजर खुद वहां तैनात रहता है, इसके बावजूद यह काम चल रहा है। टोल प्लाजा के दोनों ही तरफ एक-एक वी.आई.पी. लेन है जहां मुलाजिम तैनात किए गए हैं।

जिस गाड़ी को बिना टोल के निकालना होता है, उसका नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया जाता है। इस ग्रुप में वे सभी मुलाजिम एड किए गए हैं जो वी.आई.पी. लाइनों के आसपास ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। जैसे ही गाड़ी गुजरती है तो चालक बता देता है कि ग्रुप में गाड़ी का नंबर चैक करें। इसके बाद ग्रुप चैक कर कार चालक को बिना टोल लिए ही आगे निकाल दिया जाता है। यह काम पिछले लंबे समय से चल रहा है। उधर, नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस गोलमाल से पूरी तरह से अंजान है।

मोबाइल बंद करवाकर वॉकी-टॉकी दिए जाएं

एन.एच.ए.आई. प्रशासन को चाहिए कि इस मामले की गहनता से जांच करे और ऐसे मुलाजिमों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल स्विच ऑफ करवाए जाएं और उन्हें वॉकी-टॉकी दिए जाएं, ताकि वे तालमेल बनाकर रख सकें।

जांच करवाए एन.एच.ए.आई. प्रशासन

नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को चाहिए कि टोल पर काम करने वाले सभी मुलाजिमों की गहनता से जांच करवाई जाए, ताकि सारा सच सामने आ सके। हैरानीजनक है कि फास्टैग लागू होने के बावजूद बिना टोल दिए गाड़ियां आसानी से निकल रही हैं और एन.एच.ए.आई. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी है।

जल्द होगा नया खुलासा

वहीं, टोल प्लाजा पर कई तरह की धांधली हो रही है। इसमें कई मुलाजिम और अफसर तक लिप्त हैं। इन सभी धांधलियों के सारे सबूत मौजूद हैं जल्द अहम खुलासा हो सकता है। वहीं, लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर ने इस संबंधी बात करने पर बताया कि उसे इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई मामला मेरे ध्यान में आया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!