Edited By Kamini,Updated: 06 Jan, 2025 07:10 PM
शहर के हर वार्ड में हर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा
पंजाब डेस्क : पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, उद्योग एवं वाणिज्य श्रम, आतिथ्य तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब के लिए नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। बताया जा रहा है कि, पंजाब को कचरा मुक्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया है। तरूणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि आज खन्ना में डोर टू डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट का उद्घाटन किया। इस पायलट प्रोजेक्ट की लागत 4 करोड़ रुपये आई है।
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट एक साल के लिए शुरू किया जा रहा है, इसकी सफलता के बाद इसे पंजाब के अन्य इलाकों में भी शुरू किया जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को कचरा मुक्त बनाने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया गया है। खन्ना शहर के हर वार्ड में हर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। इसके शुरू होने से खन्ना शहर में कहीं भी कूड़ा नहीं डाला जाएगा, जिससे खन्ना शहर के सभी वार्डों से कूड़ा खत्म हो जाएगा और शहर की शक्ल सुंदर और सुंदर दिखेगी।
कैबिनेट मंत्री सौंद बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना शहर के सभी रिहायशी/व्यावसायिक/सड़क कब्जाधारियों को एक यूजर नंबर जारी कर एक ऐप से जोड़ा जाएगा। हर उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज के जरिए कूड़ा कलेक्शन का बेहद कम बिल भेजा जाएगा। शहरवासी यूजर चार्ज का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। इस संबंध में एक शिकायत सेल भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-121-5721 है। उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर पर कूड़े से संबंधित किसी भी शिकायत पर 60 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि खन्ना शहर में जितने भी वाहन कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों की जी.पी.एस. ट्रैकिंग होगी। इन सभी गाड़ियों की डिटेल स्थापित कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लाइव दिखाई देगी कि कौन सी गाड़ी खन्ना शहर के किस वार्ड से कूड़ा उठा रही है।
कैबिनेट मंत्री सौंद ने कहा कि खन्ना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनका सपना है, इसलिए घर-घर से कूड़ा उठाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने इस विशिष्ट कार्य के लिए उदार योगदान के लिए सीएम मान और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों का धन्यवाद किया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए कचरे को अलग-अलग करके गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी और प्लास्टिक कचरे से बिजली बनाई जाएगी. उन्होंने खन्ना के लोगों से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने की अपील की है ताकि इसके बाद इसे पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जा सके और पंजाब को कूड़ा मुक्त बनाकर 'रंगला पंजाब' बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here