Edited By Urmila,Updated: 13 Jan, 2025 02:29 PM
नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा के चुनावों के बाद प्रधानगी पद के लिए एस.सी. समुदाय के उम्मीदवार पुरुष या महिला के लिए पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा के चुनावों के बाद प्रधानगी पद के लिए एस.सी. समुदाय के उम्मीदवार पुरुष या महिला के लिए पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कांग्रेस के पास चुनाव में 7 विजयी उम्मीदवार हैं, जबकि विपक्ष के पास 6 उम्मीदवार हैं, जिनमें कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण आजाद बीबी तरसेम कौर मान भी शामिल हैं।
अगर विधायक मनप्रीत सिंह अयाली वोट देते हैं तो विपक्ष के पास भी 7 उम्मीदवार हो जाएंगे और हार-जीत का नतीजा टॉस पर निर्भर करेगा। देखा जाए तो आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीत कर नगर पार्षद का ताज पहनाने के लिए बीबी तरसेम कौर मान असल में कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और टिकट न मिलने पर उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल भी की।
अगर यह विजयी पार्षद बीबी तरसेम कौर अपनी कांग्रेस पार्टी में वापस लौट आती है और कांग्रेस पार्टी में कोई बगावत नहीं होती तो नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा में कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि कांग्रेस का बहुमत फिर से होगा। सूत्रों से पता चला है कि इस विजयी पार्षद की जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में रोजाना खिचड़ी पक रही है और यह तो भविष्य ही तय करेगा कि यह खिचड़ी कौन खाएगा?
इस समय विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के बीच 7-7 उम्मीदवारों का अनुपात बना हुआ है, जिसमें विधायक अयाली का वोट भी शामिल है और हर शहरवासी की नजर बीबी तरसेम कौर मान के वोट पर टिकी हुई है । बीबी तरसेम कौर मान भी प्रधानगी का ताज अपने सिर पर सजाना चाहती है इसमें कोई दो राय नहीं। आखिरकार बीबी मान की वोट कहां बहुतम बढ़ाएगी यह आने वाला समय ही बताएगा। बकि विपक्ष भी एकसुर है, इस करके प्रधानी का ताज महिला या पुरुष किस उम्मीदवार के सिर सजेगा। यह बिल्ली थैले में बाहर आने वाले भविष्य ही तय करेगा कि नगर कौंसिल पर किसकी धाक होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here