विधानसभा के बाहर अकालियों का जबरदस्त हंगामा, दीप सिद्धू मुद्दे पर बोले मजीठिया

Edited By Tania pathak,Updated: 03 Mar, 2021 11:46 AM

outside vidhan sabha there was a lot of uproar among the akalis

बजट इजलास के तीसरे दिन भी शिरोमणी अकाली दल की तरफ से पंजाब विधानसभा के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।

चंडीगढ़ (रमनजीत): बजट इजलास के तीसरे दिन भी शिरोमणी अकाली दल की तरफ से पंजाब विधानसभा के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सरकार को घेरते हुए कहा कि साल 2017 के दौरान कांग्रेस सरकार बनने पर कच्चे मुलाजिमों को पक्के करने का वायदा किया गया था। उन्होंने कहा कि कितनी कैबिनेट बैठकों के गुजर जाने के बावजूद मुलाजिमों को पक्का नहीं किया गया।

PunjabKesari
इस दौरान अकाली दल की तरफ से पंजाब विधानसभा के बाहर सरकार का पुतला भी जलाया गया और नारेबाज़ी करते हुए अकाली विधायक विधानसभा अंदर पहुंचे। मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार मुलाजिमों के सभी टी. ए., डी. ए. का हजारों करोड़ों खा गई, जोकि मुलाजिमों के साथ धोखा है।

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी माने जा रहे दीप सिद्धू के मामले पर मजीठिया ने कहा कि जो बेकसूर और साधारण युवकों को गुमराह करके 307 का पर्चा दर्ज किया गया है, उनके लिए अकाली दल कानूनी लड़ाई जरूर लड़ेगा परन्तु दीप सिद्धू खिलाफ तो पंजाब का हर वर्ग और सभी किसान जत्थेबंदियां हैं, फिर ऐसे में अकाली दल दीप सिद्धू की कैसे हिमायत कर सकता है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!