Edited By Vatika,Updated: 06 Jun, 2023 08:20 AM

श्री हरिमंदिर साहिब के आस-पास के क्षेत्रों को तो पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाया है।
पंजाब डेस्कः आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी है। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में अमन कानून की व्यवस्था को चॉक-चौंबद्ध रखने के लिए पूरी तरह से तैयारी कस ली है। पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। श्री हरिमंदिर साहिब के आस-पास के क्षेत्रों को तो पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाया है। वाल्ड सिटी को तो पुलिस ने पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है।
उक्त सुरक्षा व्यवस्था के घरे में मुख्य तौर से पुलिस के 7 विभागों की टीमें रखी गई हैं, जो हर समय अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं। इसमें ए.आर.एफ. की टीम, ए.आर.पी., पंजाब पुलिस के कमाडो, पी.ऐ.पी, एस.ओ.जी., स्वैत तथा टीयर गैस की टीमों आदि मुख्य तौर से हैं। श्री हरिमंदिर साहिब के ईद-गिर्द इन्हीं टीमों के जाबांज व कुशल पुलिस कर्मियों की अलग-अलग सुरक्षा लेयर बनाई गई है, जो बाज नज़र से सारी हल-चल पर निगाह रखेंगे।