एक लाख 80 हजार प्रवासियों को विशेष ट्रेनों से भेजा उनके राज्य

Edited By Mohit,Updated: 16 May, 2020 08:40 PM

one lakh 80 thousand migrants were sent by special trains to their state

पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते रोजगार छिनने से परेशान एक लाख अस्सी हजार से अधिक..........

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते रोजगार छिनने से परेशान एक लाख अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को डेढ़ सौ विशेष ट्रेनों से उनके गृह राज्यों में पहुंचाया है ताकि वे अपने परिवारों से मिल सकें। 

राज्य के नोडल अधिकारी विकास प्रताप ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को हर तरह की राहत तथा सहायता मुहैया कराने के लिए रात दिन काम कर रही है। उपायुक्तों तथा फिरोजपुर और अंबाला रेलवे डिवीजन के अधिकारियों के सहयोग से यह काम किया जा रहा है। इस काम के लिये सरकारी खजाने पर अब तक दस करोड़ का खर्च आया है। प्रदेश सरकार अगले दस दिन में दो सौ से अधिक ट्रेेनें भेजने की योजना बना रही है तथा आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है। 

विकास प्रताप ने बताया कि पंजाब की ओर से रोजाना बीस से अधिक ट्रेनें भेजने की संभावना है। प्रवासी मजदूरों को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए कुल डेढ़ सौ ट्रेनों में सबसे अधिक 57 ट्रेनें लुधियाना से, जालंधर से 45 ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके अलावा अमृतसर, पटियाला, मोहाली, बठिंडा, फिरोजपुर तथा सरहिंद शामिल है। सबसे अधिक ट्रेनें उत्तरप्रदेश तथा उसके बाद बिहार तथा झारखंड भेजी जा रही हैं। छत्तीसगढ़, मणिपुर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल तथा आंध्रप्रदेश को भी ट्रेनें भेजी जा रही हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!