4 अक्तूबर को दो-दो बार कटेगी बिजली, जानें कौन-कौन से इलाके रहेंगे अंधेरे में?

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Oct, 2025 05:12 PM

on october 4 electricity will be cut twice in these areas of patiala

पटियाला में कल बिजली कट लगने की सूचना है।

पटियाला/सनौर (जोसन) : पटियाला में कल बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब राज्य पावर कार्पोरेशनलिमटिड बांट उप मंडल सनौर के अधिकारियों ने सनौर शहर और नजदीकी गांवों के खप्तकारों को बताया कि 11 केवी शहरी लाईन शहीद उधम सिंह नगर स्थापित की जानी है, जिसको सनौर ग्रिड के साथ जोडऩे के लिए नया सर्कट ब्रेकर लगाया जाना है, जिस कारण 4 अक्तूबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक शहरी लाईन 11 केवी अरबन फीडर, 11 केवी नानकसर फीडर और 11 केवी खांसिया अर्बन पैटर्न गांवों वाली लाईनों से चलता इलाका सनौर बस स्टैंड से पटियाला रोड सब्जी मंडी तक, सदर बजार सनौर, बाजीगर टाऊन, पटियाला इनकलेव, उधम सिंह नगर, हैवनज सिटी, संत हजारा सिंह नगर पंजाबी बाग, गुरवीर इनकलेव, गोल्डन सिटी, जोड़ीया सडक़ें, जगतपुरा, देवीगढ़ रोड, बलबेड़ा रोड़, गुरुद्वारा नानकसर और पास के इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इसके अलावा 11 केवी घलोड़ी अर्बन, अनाज मंडी अर्बन, सिनेमा कालोनी अर्बन और असमानपुर यूपीएस फीडरों की बिजली स्पलाई दो घंटों के लिए किसी भी समय 4 अक्तूबर को बंद रह सकती है। यह एरिया राईमाजरा, गोपाल कालोनी, सनी इनकलेव, सब्जी मंडी, चीमा कलोनी, बिजनस सैंटर, पुराना सनौर, गांव करतारपुर, असरपुर, पूनिया जट्टां, बोसर कला, बोसर खुर्द, खांसियां, कुलेमाजरा, अकौत, असमानपुर, नैनकलां, भटीयां, तेजा, पूनिया खाना, डेरा मंजाल, ललीना, गनौर, खुडा, बला, बलमगड़, ददहेडिय़ा, शादीपुर, काठगड़ छन्ना, महमदपूर, फतेहपहुर और हीरागड़ गांवों की सप्लाई बंद रहेगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!