Edited By Urmila,Updated: 01 Jan, 2025 02:51 PM

पक्खोवाल के निजी स्कूल टीचर सिमरनजीत कौर निवासी टूसे को बंदी बनाए जाने, मारपीट करने और जाति संबंधी बेइज्जती करने की घटना के एक हफ्ते बाद सुधार पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुल्लांपुर दाखा : पक्खोवाल के निजी स्कूल टीचर सिमरनजीत कौर निवासी टूसे को बंदी बनाए जाने, मारपीट करने और जाति संबंधी बेइज्जती करने की घटना के एक हफ्ते बाद सुधार पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना सुधार के प्रमुख जसविंदर सिंह ने बताया कि सिमरनजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसे बिना कोई नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया गया है। बर्खास्तगी का कारण छात्र के परिवार वालों द्वारा उसके हाथ पर बने टैटू को लेकर की गई शिकायत थी।
24 दिसंबर को जब वह स्कूल में आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान वह कमेटी और छात्रों के परिवार के सदस्यों से बात करने गई, तो उसे घेरकर रिहायशी कमरे में ले गए और बंधक बनाया गया, पीटा गया और जाति आधारित गाली-गलौज भी किया गया किया। इस बीच उसकी दोस्त अकालगढ़ निवासी आयशा रानी गिड़गिड़ाती रही और चिल्लाती रही लेकिन आरोपी नहीं माने। आयशा ने मौके पर चेयरपर्सन रीना कुमारी को बुलाया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही आरोपी उसे बाहर ले गए।
पुलिस प्रमुख ने बताया कि 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें स्कूल अध्यक्ष भूपिंदर सिंह धालीवाल, प्रिं. मंजीत कौर, रूपिंदरजीत कौर शामिल हैं, अगर जांच में किसी और की भूमिका सामने आई तो उन्हें भी केस में नामजद किया जाएगा। इसके अलावा जातिसूचन गाली-गलौज करने की पुष्टि के लिए सी.सी.टी.वी. व वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद मुकदमे की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। मामले की जांच ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह को सौंपी गई है।
उधर, पीड़ित की मदद कर रहे मजदूर व किसान संगठन ने इस मामले में एस.सी., एस.टी. कमीशन की चेयरपर्सन को हस्तक्षेप करने की मांग की है। सीटू के राज्य महासचिव जनरल सचिव दलजीत कुमार गोरा भी डी.जी.पी. और डी.सी. लुधियाना ने मानवाधिकार आयोग और श्रम विभाग से पीड़िता की मदद की गुहार लगाई है। गोरा ने कहा कि पीड़ित अध्यापिका सिमरनजीत कौर को 3500 रुपये प्रति माह देने के बाद भी आर्थिक लूट हुई है, जिसका हिसाब दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here