OMG! सगे भाइयों ने ब्यास दरिया में लगाई छलांग, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2023 11:01 AM

omg real brothers jumped into beas river

मुझे कहा कि आज मैं भगवंत मान, मानवजीत सिंह ढिल्लों, मेरे दोस्त की माता दविन्दर कौर पत्नी बलविन्दर सिंह ईशर नगर लुधिया तथा अन्य गणमान्य रिश्तेदार थाने गए

सुल्तानपुर लोधी: जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-1 के एस.एच.ओ. नवदीप सिंह द्वारा जलील करने पर कथित तौर पर 2 भाइयों ने गोइंदवाल के पास ब्यास नदी पर बने पुल से पानी में छलांग मार दी। फिलहाल दोनों भाइयों की तालाश जारी है। 

शिकायतकर्ता मानवदीप सिंह पुत्र सुरिंदरपाल सिंह निवासी मोहल्ला अगवाड, कम्बोआ धर्मकोट, जिला मोगा हाल निवासी जालंधर ने बताया कि मेरे दोस्त की बहन का अपने पति गुरमीत सिंह और उसके खिलाफ थाना डिवीजन 1 जालंधर पंचायत करने गए थे। उस समय मेरे साथ मानवजीत सिंह ढिल्लों पुत्र जतिंदर सिंह ढिल्लों अन्य गणमान्य हमारे साथ थे। थाने में जाकर मानवजीत सिंह ढिल्लों की एस.एच.ओ. नवदीप सिंह के साथ फोन पर बात हुई तो उसने बुरा व्यवहार के साथ बातचीत की और कहा कि 16 अगस्त को दोबारा आएं। 16 को तकरीबन रात 8 बजे भगवंत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी कोट इशे खां जिला मोगा का फोन आया और उसने मुझे कहा कि आज वह भगवंत मान, मानवजीत सिंह ढिल्लों, मेरे दोस्त की माता दविन्दर कौर पत्नी बलविन्दर सिंह ईशर नगर लुधिया तथा अन्य गणमान्य रिश्तेदार थाने गए। वहां दो पक्षों की काफी तूं-तूं मैं-मैं शुरु हो गई।

इस दौरान लड़के पक्ष ने हमारी बेटी परमिन्दर कौर और मानवजीत सिंह ढिल्लों को बहुत गाली-गलोच किया, परंतु मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने हमें थाने से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति आया और मानवजीत सिंह ढिल्लों को एस.एच.ओ के पास ले गया, जहां मानवजीत सिंह की पगड़ी उतारकर  पुलिस कर्मचारियों ने उससे मारपीट की। उस समय जशनबीर सिंह पुत्र जतिन्दरपाल ढिल्लों जो कि मानवजीत सिंह का छोटा भाई है, उसको नाजायज तश्दद का पता लगा तो वह बात दिल पर ले गया। अगले दिन मानवजीत सिंह ढिल्लों की शाम को जमानत हो गई, परंतु उस दिन सुबह से ही जशनदीप सिंह घर से बिना बताए चला गया। शाम को मानवजीत सिंह ने अपने नंबर से जशनबीर सिंह को फोन लगाया तो उसने पुलिस द्वारा अपने भाई पर नाजायज अत्याचार संबंधी बात की और कहा कि हमारे पास कुछ नहीं रहा। उसका दिल करता है कि मैं दरिया में छलांग लगा दी। हम उसके साथ बातें-बातें उसकी बताई हुई जगह पर उस पास पहुंच गए और उसको बातों में लगाकर समझाने का प्रयास किया पर  उसने पुल से दरिया में छलांग लगा दी। 

क्या कहतें हैं डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी।
इस संबंध में जब डी.एस.पी. बब्बनदीप सिंह सुल्तानपुर लोधी से बातचती की गई तो उन्होंने कहा कि हमें एक लिखित शिकायत मिली है, जिसके आधार पर हमने कारवाई शुरु कर दी है। दोनों नौजवानों की ब्यास दरिया में तलाश जारी है। जांच के उपरांत आरोपियों के खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

लगाए जा रहे आरोप झूठे व बेबुनियाद : एस.एच.ओ.
इस संबंध में जब जालंधर के थाना डिवीजन-1 के थाने के एस.एच.ओ. नवदीप सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार करने के साथ गलत शब्दावली इस्तेमाल की गई। जिस पर पुलिस को कारवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जो आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं, वह झूठे व बेबुनियाद हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!