Edited By Kalash,Updated: 11 Nov, 2023 03:02 PM

स्थानीय माननीय अदालत की ओर से गत महीने गांव डाला में नंबरदार की गोलियां मार कर की गई निर्मम हत्या के मामले में थाना मेहना पुलिस की ओर से नामजद किए गए 2 कथित आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है
मोगा : स्थानीय माननीय अदालत की ओर से गत महीने गांव डाला में नंबरदार की गोलियां मार कर की गई निर्मम हत्या के मामले में थाना मेहना पुलिस की ओर से नामजद किए गए 2 कथित आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में आरोपित पक्ष की ओर से माननीय अदालत में एडवोकेट राजपाल शर्मा और एडवोकेट जितेंद्र कींगरा की ओर से पुलिस की ओर से नामजद आरोपियों के बेकसूर होने व गलत ढंग से फंसाने का दावा करते हुए इस संबंधी दलीलें पेश की गई थीं।
इस मामले में शिकायतकर्ता व मृतक की पत्नी कर्मजीत कौर उर्फ नवदीप कौर पत्नी स्वर्गीय बलजिंदर सिंह निवासी डाला ने 19 सितम्बर को थाना मेहना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि घटना वाले दिन पहले उसके पति स्वर्गीय बलजिंदर सिंह के मोबाइल फोन पर एक फोन आया था और फोन करने वाले व्यक्तियों ने उनके पति से कुछ फार्मों पर हस्ताक्षर करवाने की बात कही थी, जिस पर उनके पति ने उन्हें घर बुला लिया था।
कॉल आने के कुछ देर बाद ही दो युवक उनके घर पर पल्सर मोटरसाइकिल पर आए और जैसे ही उसके पति नंबरदार बलजिंदर सिंह घर के मुख्य गेट पर गए तो उनमें से एक युवक ने उनके पति पर अपनी पिस्तौल से गोलियां चला दी जो उसके पति के पेट और टांग पर लगी। उन्हें घायल करने के बाद उक्त युवक मौके से फरार हो गए।
शिकायतकर्ता कर्मजीत कौर ने बताया था कि घायल अवस्था में उनके पति की ओर से इस मामले में 4 लोगों का हाथ होने का दावा किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। आज माननीय अदालत में इस मामले की सुनवाई थी, जिस दौरान माननीय अदालत ने इस मामले में नामजद कृष्ण कुमार उर्फ बाबा पुत्र दीपक कुमार निवासी कोटकपूरा और गुरविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र जतिंदर सिंह निवासी ठेठर कलां जिला फिरोजपुर को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here