न्यूजीलैंड के सांसद एंड्रयू बेली ने कहा- मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामाजिक/आर्थिक विकास का किया नेतृत्व

Edited By Urmila,Updated: 03 May, 2023 02:36 PM

new zealand mp andrew bailey said modi led the social economic development

वाराणसी में गुरु रविदास महाराज की जन्मस्थली श्री गोवर्धनपुर में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पहल के आधार पर विकास कार्य करवाए गए।

जालंधर (पुनीत): वाराणसी में गुरु रविदास महाराज की जन्मस्थली श्री गोवर्धनपुर में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पहल के आधार पर विकास कार्य करवाए गए, दलितों की लंबित चल रही समस्याएं मोदी के शासनकाल के दौरान हल हुईं। ये बातें ऑकलैंड के बॉम्बे हिल स्थित गुरु रविदास मंदिर में एन.आई.डी. फाऊंडेशन व अंबेडकर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के वक्ताओं ने समानता दिवस कार्यक्रम के दौरान कहीं। बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम के दौरान फाऊंडेशन के कन्वीनर सतनाम सिंह संधू व सह-संस्थापक प्रो. हिमानी सूद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

इसमें न्यूजीलैंड की गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष राम सिंह चौंकरिया, उपाध्यक्ष जरनैल सिंह, महासचिव अवतार सिंह, अंबेडकर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के उपाध्यक्ष जरनैल सिंह, संजीव तूरा, नरिंदर सहोता, भारत के मानद वणिज्य दूत भव ढिल्लों सहित गण्यमान्यों ने शिरकत की। न्यूजीलैंड की गुरु रविदास सिख सभा के महासचिव अवतार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में गुरु महाराज की जन्मस्थली में 50 करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करवाया। 

राम सिंह चौंकरिया ने कहा कि रविदासिया समुदाय के लिए पंजाब के जालंधर से स्पैशल ट्रेन चलाना, पी.एम. मुद्रा योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को दिए जा रहे लोन, उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों में 35 प्रतिशत लोग अनुसूचित जाति से संबंधित होने जैसी अहम बातें दलितों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व संसदीय सदस्य कंवलजीत सिंह बख्शी ने कहा कि मोदी ने डा. बी.आर. अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाया है। सांसद एंड्रयू बेली ने कहा कि मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामाजिक व आर्थिक विकास का नेतृत्व किया है। इसके चलते आज भारत विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। न्यूजीलैंड में भारत के वाणिज्य दूत भव ढिल्लों ने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में दलितों व पिछड़े समुदायों के विकास और प्रगति के नए युग की शुरूआत हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!