Edited By Vatika,Updated: 13 Aug, 2025 09:44 AM

अगर आप पंजाब से अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए
चंडीगढ़/दिल्ली: अगर आप पंजाब से अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में नए ट्रैफिक और प्रदूषण नियंत्रण नियम लागू होने जा रहे हैं, जो लाखों लोगों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित कर सकते हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब केवल BS6, CNG और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ही राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश कर पाएंगे। यह नियम खास तौर पर कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा। पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को न तो दिल्ली की सीमाओं में घुसने दिया जाएगा और न ही उन्हें दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर ईंधन मिलेगा।
प्रदूषण से जंग का नया हथियार
दिल्ली में हर साल अक्तूबर-नवंबर के दौरान वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा तक पहुंच जाता है। सरकार का दावा है कि यह फैसला प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। खासकर सर्दियों में जब हवा में स्मॉग और जहरीले कणों की मात्रा बढ़ जाती है, तब यह नियम प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती करेगा।
किसे होगी परेशानी?
नियम के चलते पुराने गैर-BS6 पेट्रोल और डीजल वाहन चलाने वाले ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी। पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान से रोजाना हजारों वाहन दिल्ली में आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या पुराने वाहनों की है। सरकार का कहना है कि यह कदम दिल्ली की हवा को गैस चैंबर बनने से रोकने में मदद करेगा, लेकिन ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लोग इसे आम जनता और व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बता रहे हैं।