अहम खबरः पंजाब में करारी हार के बाद चिंता में कांग्रेस, फिर फाइनल होगा नए प्रधान का नाम

Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2022 03:09 PM

new president of punjab congress will be final

कांग्रेस द्वारा नवजोत सिद्धू से इस्तीफा लेने के बाद पंजाब के नए प्रधान की जो तलाश शुरू की गई

लुधियाना (हितेश): कांग्रेस द्वारा नवजोत सिद्धू से इस्तीफा लेने के बाद पंजाब के नए प्रधान की जो तलाश शुरू की गई है, उसका नाम सांसदों की सलाह से फाइनल होगा। यहां बताना उचित होगा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान करारी हार का सामना करने के बाद जो मंथन किया जा रहा है उसमें वर्किंग कमेटी की बैठक के अलावा सोनिया गांधी द्वारा पंजाब के सांसदों के साथ अलग से मीटिंग की गई है ।

सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग के दौरान सांसदों द्वारा कांग्रेस को जीत न दिलाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद पार्टी की कमान संभालने वाले  चरणजीत चन्नी, सिद्धू, सुनील जाखड़ के साथ हरीश चौधरी व अजय माकन को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। कांग्रेस सांसदों ने पंजाब में पार्टी की हालत काफी पतली होने के मद्देनजर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस दौर में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूत नेतृत्व देने की मांग की गई है। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान का नाम सांसदों की सलाह के साथ फाइनल होगा। शायद यही वज़ह है कि पहले जो हिन्दू चेहरे को पार्टी की बागडोर सौंपने की चर्चा हो रही थी उसके साथ ही अब सांसदों व मौजूदा विधायकों के नाम भी सुनने को मिल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!