Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 09:53 PM

पुलिसिंग सिस्टम सुधारने के लिए नवनियुक्त सी.पी. स्वपन शर्मा लगातार लगे हुए है। उन्होने आते ही कई अहम फैसले लिए है। जहां उन्होने थानों में नफरी बढ़ाने के लिए कई विंग और यूनिट तोड़ दिए है और उनसे फ्री हुए पुलिस मुलाजिमों को थानों और चौङ्क्षकयों में...
लुधियाना (राज): पुलिसिंग सिस्टम सुधारने के लिए नवनियुक्त सी.पी. स्वपन शर्मा लगातार लगे हुए है। उन्होने आते ही कई अहम फैसले लिए है। जहां उन्होने थानों में नफरी बढ़ाने के लिए कई विंग और यूनिट तोड़ दिए है और उनसे फ्री हुए पुलिस मुलाजिमों को थानों और चौकियों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, सी.पी. ऑफिस का सिस्टम सुधारने के लिए अब उन्होने एक ओर आदेश जारी किया है। उन्होने आदेश में कहा है कि सी.पी. ऑफिस में काम करने वाला कोई भी मुलाजिम अब सादे कपड़ों में नहीं आएगा। बल्कि सभी पुरूष और महिला मुलाजिमा पुलिस की वर्दी में ड्यूटी पर आएगें। उन्होने ऑफिस में जींस, टी-शर्ट और स्पोट्स जूतों पर रोक लगा दी है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने यह आदेश जारी किया है।
दरअसल, अक्सर देखने को मिलता था कि सी.पी.ऑफिस में काम करने वाले पुलिस मुलाजिम जींस, शर्ट, टी शर्ट और स्पोट्स शू में आते थे। जोकि बिना वर्दी के ही ऑफिस में आते-जाते थे और ड्यूटी करते थे। जोकि अनुशासनहीनता है। इसलिए उन्होने मंगलवार को एक आर्डर जारी किया है। उस लिखित आर्डर में उन्होने कहा है कि कोई भी पुलिस मुलाजिम जो पुलिस कमिश्नर दफ्तर में तैनात है, वह जींस, टी शर्ट और स्पोट्स शू नहीं पहनेगा। अब उसे पुलिस की वर्दी पहननी पड़ेगी। साथ ही साथ उन्होंने महिला पुलिस मुलाजिमों को भी सलवार सूट में आने के आदेश जारी किए है।