ज्ञानी रघबीर सिंह को हटाने के बाद नए जत्थेदार नियुक्त, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी

Edited By Kamini,Updated: 07 Mar, 2025 02:58 PM

new jathedar appointed after giani raghbir singh

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आज आंतरिक कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 2 तख्तों के जत्थेदारों को उनकी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया।

पंजाब डेस्क : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आज आंतरिक कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 2 तख्तों के जत्थेदारों को उनकी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया। श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को सेवा से हटाए जाने के बाद नए जत्थेदारों की नियुक्ति की गई है। आपको बता दें कि संत बाबा टेक सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब का जत्थेदार नियुक्त किया गया है। वहीं, भाई कुलदीप सिंह गर्गज श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब की जिम्मेदारी संभालेंगे।

SGPC सदस्य कुलवंत सिंह पुडैन ने बैठक के बाद बताया कि जत्थेदार के रूप में ज्ञानी रघबीर सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि, वह श्री दरबार साहिब के मुख्य ग्रंथी के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इसके साथ ही केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह को भी सेवानिवृत्त कर दिया गया है। वह तख्त श्री केशगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी भी बने रहेंगे। 

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के स्थान पर फिलहाल कुलदीप सिंह गर्गज को कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बाबा टेक सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो के जत्थेदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां आपको बता दें कि आज की बैठक में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!