Edited By Kalash,Updated: 23 Aug, 2025 05:05 PM

घटना के बाद आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भवानीगढ़ (विकास मित्तल): भवानीगढ़ के गांव रामपुरा में उस समय खून के रिश्ते तार-तार हो गए जब एक कथित नशेड़ी भतीजे ने अपने दिव्यांग चाचा के सिर पर लोहे की किसी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज मामले के अनुसार गोविंदर सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी चट्ठा हाल निवासी गांव रामपुरा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह अपने भाई के साथ रामुपार में पवितर सिंह पुत्र जगजीत सिंह के घर में रहता था। पवितर सिंह दोनों पैरों से दिव्यांग था और उसका एक हाथ भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। गोविंदर सिंह ने बताया कि पवितर सिंह ने उसे और उसके भाई को भाई बनाया हुआ था और वे साथ रहते थे।
शिकायत के अनुसार पवितर सिंह से उसके भाई हरकीरत सिंह का बेटा मनवीर सिंह (30) अक्सर नशे की पूर्ति के लिए पैसे लेने आता जाता था और पैसों के लिए झगड़ा करता था। गोविंदर ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब मनवीर अपने चाचा पवित्र सिंह के कमरे में आया तो कमरे से तेज आवाजें सुनकर वह कमरे की तरफ दौड़ा। उसने खिड़की से देखा कि मनवीर पवितर सिंह के सिर पर लोहे की किसी चीज से वार कर रहा था। हमलावर उसे आता देख हथियार समेत मौके से फरार हो गया और 3-4 मोबाइल फोन व नकदी भी अपने साथ ले गया।
पवितर सिंह को पटियाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। शनिवार को भवानीगढ़ थाना प्रमुख अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मनवीर सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here