Edited By Vaneet,Updated: 10 Jun, 2020 01:23 PM

12वीं कक्षा की छात्रा को पड़ोसी में रहने वाला 30 साल का युवक शादी की नीयत से भगाकर ..
लुधियाना: 12वीं कक्षा की छात्रा को पड़ोसी में रहने वाला 30 साल का युवक शादी की नीयत से भगाकर भारती कालोनी में किराए के कमरे पर ले आया। जहां उसकी मांग में संदूर भर शादी होने की बात कहकर 3 दिनों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कर पीड़िता का सिविल अस्पताल से मैडीकल करवा परिजनों के हवाले कर दिया जबकि आरोपी रणजीत राय फरार है।
पुलिस को दी शिकायत में 18 साल की युवती ने बताया कि उक्त आरोपी ने फोन कर शादी करने के मकसद से गत 4 जून शाम लगभग 4.30 बजे घर के बाहर बुलाया, जहां से अपने साथ बिठाकर भारती कालोनी में ले आया, जहां पहले से किराए पर कमरा ले रखा था। आरोपी ने उसकी मांग में संदूर भरकर शादी होने की बात कही और 7 जून तक उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।