सिद्धू से मिलकर निराश हुआ नीटू शटरावाला, बोला-खुद को समझता है 'भगवान' (Watch Video)

Edited By Vatika,Updated: 17 Aug, 2020 02:02 PM

नीटू ने कहा कि वह फ़गवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे और फ़गवाड़ा को ताज महल बनाकर छोड़ेंगे।

जालंधर: पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मिलकर निराश हुए नीटू शटरांवाला का कहना है कि वह अब लोगों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है। इस संबंधित 'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत करते नीटू ने कहा कि वह कुछ दिनों में अपनी सभी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे। यहां तक कि वह इस बारे राष्ट्रपति को ई-मेल भी कर चुके है। 

PunjabKesari
मीडिया से बातचीत करते हुए नीटू ने कहा कि वह गत दिवस पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने के लिए उनके घर गया था लेकिन उसे वहां से निराश होकर लौटना पड़ा। उसका कहना है कि वह सिद्धू के पास कई आशाएं लेकर गया था लेकिन सिद्धू साहिू मे पानी फेर दिया। दरअसल,  जालंधर में बहुत ज़्यादा बच्चे उठाए जा रहे थे, जिस कारण माता-पिता बहुत डरे हुए थे और दूसरा रोजगार न होने के कारण लोग काफ़ी परेशान हैं। इन दो समस्याओं को लेकर वह सिद्धू साहिब से मिलने गया था लेकिन उनमें बहुत ज़्यादा अकड़ है वह ख़ुद को परमात्मा समझ रहे हैं। 5 घंटे इंतज़ार कर जब उनसे मिला तो उन्होंने सिर्फ़ फोटो करवा कर वहां से भेज दिया।

PunjabKesari
नीटू का कहना है कि मेरी राष्ट्रपति के मैनेजर से फ़ोन पर भी बात हुई है जिसकी रिकार्डिंग भी मेरे पास मौजूद है। जो भी लोगों की समस्याएं हैं वह उन तक ज़रूर लेकर जाएंगे। क्योंकि नेता सिर्फ़ अपनी, जेबें भर रहे हैं, जिस कारण अब काम बहुत ख़राब हो चुका है। इसलिए आने वाले चुनाव भी लोगों को ख़ुद ही लड़ने पड़ेंगी। इसके साथ ही नीटू ने कहा कि वह फ़गवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे और फ़गवाड़ा को ताज महल बनाकर छोड़ेंगे। साथ ही उसने कहा कि वह फ़गवाड़ां को सबसे टॉप का शहर वोटों से पहले ही बना चुके है। जनता से अपील करते नीटू ने कहा कि एक बार मुझे भी जीतने का मौका देना चाहिए जिससे मैं उनकी सेवा कर सकूं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!