खुद ही फंस गया शिकायत देने थाने पहुंचा डॉक्टर, इस घिनौनी हरकत से उठा पर्दा

Edited By Kalash,Updated: 19 Apr, 2025 01:23 PM

minor girl gang rape against doctor and businessman

शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है।

चंडीगढ़ (परीक्षित सिंह): चंडीगढ़ से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने एक नाबालिग के साथ 4 साल पहले शारीरिक शोषण के मामले में डाक्टर और कपड़ा कारोबारी के खिलाफ जीरो एफ.आई.आर. दर्ज कर मोहाली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। 

यह मामला तब प्रकाश में आया जब आरोपी डॉक्टर पुलिस के पास मदद लेने पहुंचा। डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खुद को वकील बताने वाला व्यक्ति अज्ञात नंबर से फोन कर दुष्कर्म के मामले में बचाने के बदले में 5 लाख रुपए की मांग कर डराता-धमकाता है। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत में दिए मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता से पूछताछ की। उसने बताया कि एक दोस्त है, जिसके साथ 14 साल की उम्र में गैंग रेप हुआ है। अब वह 17 साल की है। 

पीड़िता के बयानों के अधार पर पुलिस ने मुल्लांपुर में आरोपी डेंटिस्ट गुरचरण सिंह और उसके दोस्त व मुल्लांपुर के कपड़ा व्यापारी कस्तूरी लाल के खिलाफ जीरो एफ. आई. आर. दर्ज कर केस एस. एस. पी. मोहाली को भेज दिया है। गैंगरेप मुल्लांपुर के घर और नयागांव के होटल में हुआ था। वहीं, थाना पुलिस ने गुरचरण की शिकायत पर रंगदारी का केस दर्ज किया है। लड़की के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और बच्ची को आमने-सामने करवाया। दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने डॉक्टर व कस्तूरी लाल के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज किया। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

एस.एस.पी. विडो में शिकायत, दुष्कर्म के मामले में बचाने के बदले मांगे 5 लाख 

चंडीगढ़ के सैक्टर-19 में रहने वाले डा. गुरचरण ने एस.एस.पी. विंडो में दी शिकायत में बताया कि खुद को वकील बताने वाला व्यक्ति अज्ञात नंबर से फोन कर दुष्कर्म के मामले में बचाने के बदले में 5 लाख रुपए की मांग करता है। शिकायतकर्ता पहले टालता रहा, लेकिन बाद में रिश्तेदारों से बात की। पीड़ित ने आरोपी की फोन कॉल की रिकार्डिंग कर ली। आरोपी अमृतपाल के बंदों के नाम की धमकी दे रहा था। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोबाइल नंबर के उपभोक्ता खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पीड़िता बोली- 4 साल से मुल्लांपुर और नयागांव के होटल में करता रहा दुष्कर्म 

पूछताछ में लड़की ने बताया कि पिता गुजर चुके है। 14 साल की उम्र में मुल्लांपुर गरीबदास की एक कपड़ा दुकान में काम करती थी। साथ वाली दुकान का मालिक कस्तूरी लाल घर छोड़ने जाता था ।4 साल मुल्लांपुर और नयागांव के होटल में दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान डर के मारे किसी को नहीं बताया। एक दिन नयागांव के होटल में आरोपी ने मुल्लांपुर में डेंटल क्लीनिक चलाने वाले दोस्त गुरचरण सिंह को भी बुलालिया। अरोपी डॉक्टर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद अपने साथ दरिंदगी की दोस्त को दी। उसने आरोपी से संपर्क साधा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!