Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2020 09:52 AM

सिंघू बार्डर दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के संघर्ष में नाभा के एक किसान की कड़ाके की ठंड के कारण दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई
नाभा (जैन): सिंघू बार्डर दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के संघर्ष में नाभा के एक किसान की कड़ाके की ठंड के कारण दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई जिसकी पहचान ब्लाक के गांव सहौली के 55 वर्षीय किसान पाल सिंह के रूप में हुई।
उसके पास 2 एकड़ जमीन थी और यह किसान अपने बेटों के साथ खेती करता था। गांव की पंचायत ने इस किसान के अंतिम संस्कार और भोग रस्म का सारा खर्चा करने का ऐलान किया है। सोनीपत के सरकारी अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया।