Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2025 03:10 PM

फगवाड़ा: निजी यूनिवर्सिटी के छात्र की बेरहमी से हत्या, साथी गंभीर रूप से घायल
फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक पर स्थित निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे सूडान के एक छात्र की उसी यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों द्वारा आपसी विवाद के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कपूरथला के एस.एस.पी. गौरव तुरा ने इसकी पुष्टि की और बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 4 बजे ग्रीन वैली इलाके के नजदीक गांव महेड़ू के पास उस समय हुई, जब सूडान के रहने वाले छात्र और दो छात्राएं नमाज अदा करके अपने पी.जी. लौट रहे थे। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के ही कुछ छात्रों के साथ उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उन छात्राओं को परेशान करना शुरू कर दिया और उनके मोबाइल नंबर मांगने लगे। थाना सतनामपुरा में दर्ज एफआईआर के अनुसार, इस मामले में घायल हुए अहमद मुहम्मद नूर अहमद हुसैन ने बताया कि जब उसके दोस्त मुहम्मद वधा बाला यूनुस अहमद ने उन लड़कों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जालंधर कैंट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद वधा को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में शामिल 6 आरोपियों अब्दुल अहद निवासी कर्नाटक, कुंवर अमर प्रताप सिंह, आदित्य गर्ग, मुहम्मद शोएब, सुशांत उर्फ शैगी, और यशवर्धन राजपूत (निवासी उत्तर प्रदेश और बिहार)—को हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी फगवाड़ा में एक पीजी में रह रहे थे।फिलहाल, पुलिस मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज चुकी है और घायल छात्र का इलाज जालंधर के निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।