Edited By Vatika,Updated: 07 Feb, 2025 02:29 PM
फोकल प्वाइंट क्षेत्र में सरकारी भूमि से अस्थायी अतिक्रमण भी हटा दिया गया है।
लुधियाना: अवैध मीट काटने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम जोन A व B की संयुक्त टीम ने शेरपुर क्षेत्र में 100 फुट रोड से अवैध मछली मार्केट को हटाया। इसके अलावा टीमों ने फोकल प्वाइंट इलाके में आरती स्टील रोड पर सरकारी जमीन से भी अतिक्रमण हटाया।
तहबाजारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार व विपिन हांडा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बताया कि नगर निगम आयुक्त आदित्य देचलवाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अवैध मीट कटाई के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा मीट विक्रेताओं के करीब एक दर्जन स्टॉल/काउंटर भी हटाए गए। उन्होंने आगे बताया कि फोकल प्वाइंट क्षेत्र में सरकारी भूमि से अस्थायी अतिक्रमण भी हटा दिया गया है।