Edited By Urmila,Updated: 19 Sep, 2023 11:27 AM

विधायकों द्वारा हल्का वाइस विकास कार्यों के टैंडर लगाने व वर्क आर्डर जारी करने का काम जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया।
लुधियाना (हितेश) : नगर निगम चुनाव के मद्देनजर विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से विधायकों मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी व गुरप्रीत गोगी द्वारा कमिश्नर संदीप ऋषि के साथ मीटिंग की गई। जहां ज्वाइंट कमिश्नर कुलप्रीत सिंह, सोनम चौधरी, जोनल कमिश्नर नीरज जैन, बी. एंड आर. ब्रांच व ओ. एंड एम. सैल के संबंधित अफसर मौजूद थे।
इस मीटिंग के दौरान विधायकों द्वारा हल्का वाइस विकास कार्यों के टैंडर लगाने व वर्क आर्डर जारी करने का काम जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया। जहां तक पहले से जारी वर्क आर्डर से संबंधित विकास कार्यों के अधर में लटके रहने का मुद्दा है, उसे लेकर विधायकों द्वारा साफ कर दिया गया है कि विकास कार्यों को शुरू या पुरा न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाए।
यही एक्शन विकास कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल नियमों का पालन न करने वाले ठेकेदारों पर लेने के लिए बोला गया है। जिस मामले में नगर निगम की बी. एंड आर. ब्रांच के अफसरों की जवाबदेही भी फिक्स की जाएगी।
चीमा चौक फलाइओवर के नीचे हुए कब्जों पर फिर होगी कार्रवाई
विधायक पराशर द्वारा मीटिंग में चीमा चौक फलाईओवर के नीचे हुए कब्जों का मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने कहा कि यह दुकानें गिल रोड से खोखे हटाने के बदले अलाट की गई थीं लेकिन ज्यादातर दुकानें या तो किराए पर दे दी गई हैं या आगे बेच दी गई हैं, इसी तरह कई दुकानों पर कब्जा हुआ है। विधायक पराशर ने नगर निगम की तहबाजारी ब्रांच के अफसरों को कहा कि दुकानों का बकाया किराया वसूलने के साथ ही अवैध निर्माण व कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाए।