Edited By Vatika,Updated: 01 Jul, 2021 04:49 PM

टः पंजाब में चल रहे बिजली संकट पर मुक्तसर के ए.डी.सी. का फरमान जारी हुआ है
फरीदकोटः पंजाब में चल रहे बिजली संकट पर मुक्तसर के ए.डी.सी. का फरमान जारी हुआ है। ए.डी.सी. का कहना है कि भीषण गर्मी व धान के सीजन ने पावरकॉम का हाल-बेहाल है, जिस कारण निजी और सरकारी दफ्तरों में ए.सी. के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।
पावरकाम की 3 दिन तक AC बंद रखने की अपील
बता दें कि इससे पहले पंजाब राज्य बिजली निगम लिमटिड(पावरकाम) ने बिजली संकट के चलते सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों को अगले 3 दिन तक ए सी बंद रखने की अपील की है। दरअसल, बरसात होने की कोई गुजांशि न होने के कारण बिजली की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसे देखते हुए पंजाब राज्य बिजली निगम लिमटिड ने यह फैसला लिया है। पावरकाम के डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन डी.एस. ग्रेवाल ने अपने दफ्तर के मुलाजिमों को भी हिदायत दी है कि व्यर्थ में बिजली का प्रयोग न करें। पंजाब में बिजली की मांग रिकार्ड 14500 मैगावाट से भी ज्यादा हो गयी है, जिस कारण उक्त फैसला लिया गया है।