Edited By Kamini,Updated: 06 Feb, 2025 02:48 PM
![mother and child forced to sit outside the house in the cold](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_48_093138532amritsarnews-ll.jpg)
जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 4 साल का मासूम बच्चा अपनी मां के साथ घर के बाहर रात गुजारने के लिए मजबूर हुआ।
अमृतसर : जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 4 साल का मासूम बच्चा अपनी मां के साथ घर के बाहर रात गुजारने के लिए मजबूर हुआ। अमृतसर में देर रात करीब 10 बजे 4 साल का मासूम बच्चा और उसकी मां गुरपिंदर कौर कड़ाके की ठंड में अपने ही घर के बंद गेट के बाहर बैठे नजर आए। उक्त पीड़िता ने बताया कि उसका पति जानबूझ कर उससे झगड़ा करता रहता है तथा अलग होने की बात कर रहा है। महिला ने बताया कि वह इस घर में रहती है और एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करके अपना खर्च चलाती है।
कल जब महिला और उसका बच्चा स्कूल से लौटे तो घर पर ताला लगा था। दोपहर से भूखे-प्यासे यहां बैठे हैं, लेकिन कोई हमारी सुध नहीं ले रहा था। पीड़िता ने अपने साथ हो रहे अन्याय के लिए पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। चौक मेहता कस्बे के पंचायत सदस्य परमजीत सिंह पम्मा अन्य लोगों ने पीड़ित मां-बेटे को सहारा दिया और अपने साथ घर ले गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here