6 महीनों में पैसे Double! क्या आपको भी आया कोई ऐसा Offer, बुरे फंस सकते हैं

Edited By Kamini,Updated: 13 Aug, 2025 12:15 PM

money doubled for 6 months fraud

वह अपने रिश्तेदार प्रभजीत सिंह से नया कारोबार शुरू करने की बात करता था।

मोगा : शातिर ठगों द्वार भोले भाले लोगों को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लाखों-करोड़ों की ठगी की जा रही है। ऐसे ही एक मामला सामने आया हैं, जहां पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 1.67 करोड़ रुपए ठगे गए। गांव कैला से कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित मिलीभगत से पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 1.67 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है

पीड़ित व्यक्ति के रिश्तेदार प्रभजीत सिंह निवासी मोहाली पर पैसे दोगुने करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपी हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह निवासी एयरपोर्ट रोड अमृतसर, हिना ढंड न्यू विजय नगर हैबोवाल लुधियाना, मनप्रीत सिंह सोनू मेन बाजार तलवंडी भाई फिरोजपुर के खिलाफ धर्मकोट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख मोगा को दिए शिकायतपत्र में हरमनप्रीत सिंह निवासी गांव कैला ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार प्रभजीत सिंह से नया कारोबार शुरू करने की बात करता था।

उसके बाद हमारी बातचीत कथित आरोपी हरपाल सिंह व अन्य से 2022 में हुई। हरपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई नेवी में नौकरी करता है और उसने दुबई में बिट ग्रो नाम से एक कंपनी खोली है, जो भी उसके पास पैसा लगाएगा वह 6 महीने के अंदर रकम दोगुनी करके हमें वापस कर देगा। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति हरमनप्रीत सिंह और प्रभजीत सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हरपाल सिंह को मार्च 2024 से सितंबर 2024 तक अलग-अलग खातों के जरिए 2.67 करोड़ रुपए दिए और कुछ नकद भी दिया।

लेकिन हरपाल सिंह ने उक्त रकम को कहां निवेश किया है, इस बारे में कुछ नहीं बताया। हरमनप्रीत सिंह और रिश्तेदार प्रभजीत सिंह ने कई बार हरपाल सिंह से बात की तो उसने 1 करोड़ रुपए लौटा दिए और भरोसा दिलाया कि बाकी पैसे भी मुनाफे के साथ जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे। गारंटी के तौर पर उसने 4 चैक भी दिए, लेकिन बाद में उसने संपर्क करना बंद कर दिया। इसके बाद हरमनप्रीत  सिंह ने हरपाल सिंह व उसके पिता गुरदीप सिंह से भी बात की तो उन्होंने कहा कि आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन पैसे वापस नहीं किए गए।

इस तरह कथित आरोपियों ने साजिश रचकर 1.67 करोड़ रुपए की ठगी की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस प्रमुख, मोगा ने डी.एस.पी. रमनदीप सिंह धर्मकोट को इसकी जांच के आदेश दिए। जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर कानूनी राय लेने के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ उक्त मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की आगे की जांच थाना धर्मकोट के सहायक उपनिरीक्षक मलकीत सिंह विरदी कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!