Edited By Kalash,Updated: 18 Mar, 2025 06:43 PM

मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन इस खबर को जरुर पढ़ें।
मोहाली (संदीप): मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन इस खबर को जरुर पढ़ें। जानकारी के अनुसार सैक्टर-70 मटौर में ट्राईसिटी को तैयार मोमोज और स्प्रिंग रोल सप्लाई करने की फैक्टरी में सड़ी गली सब्जियों का प्रयोग करने, सफाई न रखने से संबंधित सूचना पाकर नगर निगम के सैनेटरी चीफ, इंस्पैक्टर और हैल्थ विभाग से एफ.एस.ओ. राजबीर कौर टीम सहित मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर मिली सड़ी गली बंद गोभी व अन्य सामान को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया। इसके साथ ही टीम ने मीट की दुकानों की भी चैकिंग की। इस दौरान एक शॉप पर करीब 50 किलो चिकन कब्जे में लेकर नष्ट किया जबकि हैल्थ विभाग की टीम इसके सैंपल भी भरे। इस दौरान टीम ने नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटते हुए उन्हें आगे से ऐसा सामान न प्रयोग करने की चेतावनी दी है।
नगर निगम से आए इंस्पैक्टर जोरावर सिंह ने बताया कि मटौर में एक मोमोज और स्प्रिंग रोल तैयार करने की फैक्टरी में खराब सामान और खस्ता सफाई व्यवस्था के बारे में उन्हें सूचना मिली थी। इसके साथ ही इस फैक्टरी के हालातों का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पर निगम और हैल्थ विभाग की तरफ से एफ.एस.ओ. राजबीर कौर की देखरेख में टीम पहुंची थी। चैकिंग के दौरान फैक्टरी में बेहद खराब हालात में बंद गोभी व अन्य सामान पाया गया था जिसे नष्ट कर दिया गया और हैल्थ विभाग की टीम ने सैंपल लेकर चालान करते हुए उन्हें चेतावनी दी।
वहीं इसे लेकर सैनेटरी चीफ, नगर निगम, मोहाली आर.पी. सिंह ने कहा कि नगर निगम की तरफ से शहर में इस तरह से चैकिंग जारी रहेगी। खराब मीट व सामन की बिक्री करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा करने वालों के चालान किए गए है हैल्थ विभाग की टीम की तरफ से चैकिंग के दौरान खराब पाए गए सामान के सैंपल भी भरे गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here