Edited By Urmila,Updated: 16 Apr, 2025 03:23 PM

लगभग 1 साल पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में जिस पंडित के पास घरेलू कलह से तंग आकर शांति का हवन करवाने महिला गई, बाद में वही पंडित उसे परेशान करने लग पड़ा।
लुधियाना (ऋषि): लगभग 1 साल पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में जिस पंडित के पास घरेलू कलह से तंग आकर शांति का हवन करवाने महिला गई, बाद में वही पंडित उसे परेशान करने लग पड़ा। इतना ही नहीं, लुधियाना आकर महिला को मिलने के बहाने बुलाकर अश्लील हरकतें की। इस मामले में थाना डिवीजन नं.6 की पुलिस ने गांव कनेजा की रहने वाली महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
जांच अधिकारी इंस्पैक्टर कुलवंत कौर के अनुसार आरोपी की पहचान रोहित गिरि निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि लगभग 1 साल पहले उक्त आरोपी के संपर्क में आई थी, ताकि कलह से मुक्ति मिल सके। हवन करवाने के दौरान आरोपी से जान-पहचान हो गई। जो व्हाट्सएप्प पर फोन करने लग पड़ा और मिलने का दबाव बनाने लग पड़ा। गत 14 मार्च को उक्त आरोपी लुधियाना आया और जी.टी. रोड ढोलेवाल के पास मिलने के लिए बुलाया। फिर अपनी गाड़ी में बिठाकर सुनसान जगह पर ले गया और गाड़ी रोककर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया और छेड़छाड़ की। उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन आरोपी उसे फोन कर जान से मारने की धमकियां देने लग पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here