Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 11:25 PM
बाघापुराना में 10 अगस्त को शाम के समय पाल मर्चेंट फायनांसर की दुकान से गोली मारने की धमकी देकर 2 लाख 23 हजार रुपए की लूट करके ले जाने वाले लुटेरों में से 2 को पुलिस ने काबू किया है। डी.एस.पी. दलवीर सिंह बाघापुराना तथा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर...
मोगा : बाघापुराना में 10 अगस्त को शाम के समय पाल मर्चेंट फायनांसर की दुकान से गोली मारने की धमकी देकर 2 लाख 23 हजार रुपए की लूट करके ले जाने वाले लुटेरों में से 2 को पुलिस ने काबू किया है। डी.एस.पी. दलवीर सिंह बाघापुराना तथा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह की अगुवाई में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी, ताकि लुटेरे काबू आ सकें। उन्होंने बताया कि अज्ञात लुटेरे जिनके मुंह ढके हुए थे तथा वरना कार पर आए थे। उस समय पाल मर्चेंट के दफ्तर में मौजूद स्टाफ मैंबरों भजन सिंह, आनंदप्रीत सिंह तथा मनदीप कौर को पिस्टलनुमा हथियार से डराकर टेबल में से 2 लाख 23 हजार रुपए भारतीय करंसी लेकर फरार हो गए, जिस पर बाघापुराना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
थाना प्रभारी जसवरिन्द्र सिंह के साथ बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को बारीकी से चैक किया गया, तो जांच दौरान पता लगा कि वारदात के समय प्रयोग की गई वरना कार का असल नंबर और है, जो ट्रेस करने पर यह गाड़ी की मालकी गुरपिन्द्र निवासी नई कालोनी एकता नगर फिरोजपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
जांच दौरान पुलिस ने इस संबंध में गुरविन्द्र सिंह, अजय निवासी किल्ली थाना लक्खोके बहिराम तथा हैप्पी निवासी सोढी कलां फिरोजपुर को नामजद किया गया। पुलिस ने अजय तथा हैप्पी को काबू करके उनके कब्जे में से वारदात समय प्रयोग की गई वरना कार के अलावा एक खिलौने जैसा पिस्टल तथा 30 हजार नकद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि गुरपिन्द्र सिंह को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिसके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।