Edited By Urmila,Updated: 28 Jul, 2025 06:10 PM

विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा की जमानत याचिका और सुनवाई की अगली तारीख 31 जुलाई तक के लिए मुलतवी कर दी है।
जालंधर (जितिंदर, भारद्वाज) : अतिरिक्त सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए गए जालंधर केंद्रीय क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा की जमानत याचिका और सुनवाई की अगली तारीख 31 जुलाई तक के लिए मुलतवी कर दी है।
इसके अलावा अदालत ने मुख्य मामले की सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए टाल दी है। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में आज महेश मुखीजा, सुखदेव वशिष्ठ कोर्ट में पेश हुए और विधायक रमन अरोड़ा व इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए और इन सभी को चालान की प्रतियां दी गईं। जिन लोगों को प्रतियां नहीं मिलीं, उनके लिए कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है।
वहीं, आज महेश मुखीजा ने अदालत में बयान दिया कि अमृतसर मेडिकल कॉलेज द्वारा जांच के बाद जेल प्रशासन द्वारा उन्हें एक भी दवा उपलब्ध नहीं कराई गई जबकि उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है और वे दवाइयां ले रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here