पंजाब को नशा मुक्त बनाने को लेकर जानें क्या बोले मंत्री अमन अरोड़ा

Edited By Urmila,Updated: 26 Mar, 2025 10:45 AM

minister aman arora s big statement about making punjab drug free

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

चंडीगढ़/जालंधर (अंकुर, धवन) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है। इसलिए, दवा की आपूर्ति और मांग दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है। पुलिस नशे की  सप्लाई चेन को तोड़ रही है और स्वास्थ्य विभाग नशे के आदी लोगों को उचित उपचार मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक की गई कार्रवाई को देखते हुए उन्हें विश्वास है कि पंजाब जल्द ही पूरी तरह नशा मुक्त हो जाएगा।

कैबिनेट मंत्री डा. बलबीर सिंह और तरुणप्रीत सिंह सौंद के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ‘ड्रग्स पर वार’ मुहिम के नतीजे बेहद उत्साहवर्धक हैं और पूरे पंजाब में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं। अब तक हेरोइन, अफीम, गांजा और चरस सहित लगभग 2100 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और इनसे जुड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है। एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत 2248 एफ. आई. मामले दर्ज किए गए हैं और 3957 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इस अभियान के तहत पुलिस ने करीब 7.65 लाख नशीली गोलियां, 1.25 किलोग्राम बर्फ, करीब 500 नकली शराब की बोतलें, 7 किलोग्राम नशीला पाउडर और 300 से अधिक सीरिंज भी बरामद की हैं। पुलिस की कार्रवाई में, नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल 44 लोगों की इमारतें ध्वस्त कर दी गईं। उन्होंने पंजाब के पंचों, सरपंचों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सरकार का साथ दें और नशा तस्करी में शामिल लोगों को किसी भी प्रकार का सहयोग न दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!