Edited By Urmila,Updated: 12 Nov, 2024 02:21 PM
![maternal grandparents house child death](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_14_21_032431177childdeath1-ll.jpg)
समाना के मोहल्ला घड़ामी पति में एक घर की छत से गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है।
समाना: समाना के मोहल्ला घड़ामी पति में एक घर की छत से गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक अरमान खान (10) पुत्र बिंदर खान निवासी गांव नागा खेड़ी (दिड़बा) जो अपनी मां रजिया के साथ समाना स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। मंगलवार की सुबह जब वह घर की छत पर खेल रहा था तो अचानक छत से नीचे गिर गया।
इस हादसे में अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरमान खान अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here